Gold Rate : सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानें आपके …

कोलकाता : सोना खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। इसकी कीमतों में गिरावट लगातार जारी है और ये अपने हाई लेवल से 3,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया है। अक्षय तृतीया पर्व से पहले सोने के दाम कम होते जा रहे हैं। बता दें ईरान और इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद एक दम से सोने की कीमत आसमान पर पहुंच गए थे, लेकिन युद्ध लंबा ना खिंचने के संकतों के बीच इसकी कीमत में गिरावट आनी शुरू हुई और ये लगातार जारी है। सोने की कीमत में बीते हफ्ते करीब 800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद MCX पर इस सोने का जून वायदा भाव घटकर 70,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बीते अप्रैल महीने की शुरुआत में इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई थी और 10 ग्राम का भाव 73,958 रुपये के हाई लेवल पर था, लेकिन इसके बाद से गोल्ड के दाम में आई गिरावट पर नजर डालें, तो अब तक सोना अपने इस हाई लेवल से 3,281 रुपये सस्ता हो गया है।
इंटरनेशनल मार्केट में भी घटे रेट
जैसे की भू-राजनीतिक हालातों के मद्देनजर सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, तो इसी क्रम में बीते कुछ समय से पहले रूस-यूक्रेन वार और फिर इजरायल-हमास जंग के दौरान इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, तो वहीं अप्रैल महीने में इजरायल-ईरान के बीच इसकी कीमत रॉकेट की रफ्तार से भागती हुई नजर आई थी। लेकिन, अब इसमें राहत मिली है और देश में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गोल्ड रेट में कमी आई है। बीते शुक्रवार को ये 2301 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि 1 औंस में करीब 28 ग्राम होता है।

 

Visited 20 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर