अंगूठे में चोट, फिर भी मेघांशी ने नहीं मानी हार, ICSE में लाई 99.4% अंक

कोलकाता: अंगूठे में चोट के बावजूद, दिल्ली पब्लिक स्कूल न्यूटाउन की छात्रा मेघांशी मुस्तफी ने ICSE 10वीं की परीक्षा में 99.4% अंक के साथ असाधारण प्रदर्शन किया है। उनके शिक्षकों के अनुसार, वह दृढ़ संकल्प की प्रतीक बनकर उभरी हैं। मीडिया से बातचीत में मेघांशी ने कहा “छठी कक्षा में कराटे अभ्यास के दौरान हाथ में मोच आ जाने के कारण मेरा दाहिना अंगूठा आंशिक रूप से चोटिल हो गया। दसवीं कक्षा में, अंगूठे की मांसपेशियां अकड़ने के साथ दर्द फिर से उभर आया।

मुस्तफी ने कहा मुझे लिखने में परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी मैने परीक्षा दी। मैंने अपनी परीक्षा किसी लेखक की सहायता के बिना और कोई अतिरिक्त समय लिए बिना लिखी, हालांकि मुझे लेखक की सहायता और अतिरिक्त समय की पेशकश की गई थी। केवल भूगोल की परीक्षा के दौरान, मैंने 10 मिनट अतिरिक्त लिया।

उनके डॉक्टर ने उन्हें लेखन से आराम लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने इसे अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने कहा, “मैंने पूरी तरह से अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना चुना और अपनी परीक्षा अपने दम पर पूरी करने का दृढ़ संकल्प किया।” मेघांशी ने अपने स्कूल को उसके अटूट समर्थन और सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मेरी पूरी यात्रा के दौरान, मेरे माता-पिता मेरी ताकत के स्तंभ रहे हैं, जो हर कदम पर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं।” शिक्षाविदों के अलावा, मेघांशी को अपनी विविध रुचियों और प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए बेकिंग और नृत्य में सांत्वना मिलती है। उसे अंग्रेजी और इतिहास का शौक है।

Visited 6 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर