‘मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा आरक्षण’, OBC आरक्षण पर लालू यादव ने चलाई कैंची

पटना: आज देशभर के 93 सीटों पर तीसरे चरण में वोटिंग हो रही है। इस चुनाव के दौरान देश में मुस्लिम आरक्षण एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। भाजपा लगातार INDI अलायंस पर पिछड़ों के आरक्षण को मुसलमानों में बांटने का आरोप लगा रही है। इस बीच विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी मुसलमानों को आरक्षण देने का समर्थन कर दिया है। लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद अब आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर से बवाल होने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं लालू यादव का पूरा बयान।

‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए’

बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू यादव ने दावा किया कि वोट हमारी तरफ हैं। उन्होंने भाजपा पर जंगल राज के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद लालू यादव से मुसलमानों को OBC से आरक्षण मिलने के मुद्दे पर सवाल किया गया। इस पर लालू ने कहा- “आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा।”

वह सभी को भड़का रहे हैं- लालू यादव

पटना में लालू प्रसाद यादव से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में पूछा गया कि अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा। इस पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह (गृह मंत्री अमित शाह) इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं। लालू ने कहा कि वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है।

बिहार में चुनाव की तारीख

चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में- 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Visited 2 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर