Loksabha Election 2024: आज तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी, PM मोदी-खरगे ने डाला वोट

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। आज देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज वोट डाला है। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है। इन 93 सीटों पर पिछले 2 चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है और वह 8 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई है। वहीं बीजेपी ने इन सीटों पर दबदबा बनाकर रखा है।

सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के तहत सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक असम में 10.12 फीसदी, बिहार में 10.41 फीसदी, छ्त्तीसगढ़ में 13.24 फीसदी, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 10.13 फीसदी, गोवा में 13.02 फीसदी, गुजरात में 9.87 फीसदी, कर्नाटक में 9.45 फीसदी, मध्य प्रदेश में 14.43 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.85 फीसदी मतदान हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणीप में एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाल दिया है। बता दें कि मतदानस्थल पर गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे।

मुर्शिदाबाद में BJP प्रत्याशी से भिड़े TMC के बूथ प्रेसिडेंट

लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई।

यूपी में 9 बजे तक 12.94 फीसदी मतदान

सुबह 9:00 बजे तक यूपी में 12.94 फीसदी मतदान हुआ है।

  • आगरा में 12.74 फीसदी
  • आंवला में 11.42 प्रतिशत
  • बदायूं में 12.89 प्रतिशत
  • बरेली में 11.59 प्रतिशत
  • एटा में 13.16 प्रतिशत
  • फतेहपुर सीकरी में 14.00 प्रतिशत
  • फिरोजाबाद में 13.36 प्रतिशत
  • हाथरस में 13.43 प्रतिशत
  • मैनपुरी में 12.18 प्रतिशत
  • संभल में 14.71 प्रतिशत (आंकड़े: चुनाव आयोग)

 

Visited 3 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

यूपी में अखिलेश-राहुल की रैली में भगदड़, बिना भाषण दिए ही लौटे वापस

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की रैली में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है। अखिलेश यादव आगे पढ़ें »

ऊपर