क्या गणेश जी को चढ़ा सकते हैं शमी की पत्तियां?

कोलकाता : हिन्दू धर्म में शमी के पौधे की पूजा का वर्णन मिलता है। ऐसा माना जाता है कि शमी के पौधे की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, इसलिए शमी का पौधा घर में अवश्य होना चाहिए। यहां तक कि शनिदेव की पूजा के दौरान भी शमी की पत्तियों का उपयोग करना चाहिए। वहीं, कुछ लोग गणेश जी की पूजा के दौरान भी शमी की पत्तियों को श्री गणेश को अर्पित करते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं क्या गणेश जी की पूजा में शमी की पत्तियां चढ़ाना सही और अगर हां, तो क्या है इससे जुड़े नियम।
गणेश जी को शमी की पत्तियां चढ़ाने से क्या होगा?
शमी का पौधा यूं तो शनिदेव का प्रिय माना जाता है, लेकिन शमी की पत्तियों में भगवान शिव का वास माना गया है। यही कारण है कि भगवान शिव की पूजा में भी शमी की पत्तियों का उपयोग किया जाता है। वहीं, जिस भी वस्तु में भगवान शिव का वास हो वह स्वतः ही भगवान गणेश को प्रिय मानी जाती है। ऐसे में शमी की पत्तियों में भगवान शिव का वास होने के कारण वह भी श्री गणेश की प्रिय वस्तुओं में से एक है। ऐसे में गणेश जी को भी शमी की पत्तियां चढ़ाई जा सकती हैं।
धर्म शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि गणेश जी को शमी की पत्तियां चढ़ाने से उन्हें दूर्वा चढ़ाने जितना ही फल व्यक्ति को प्राप्त होता है।
शास्त्रों की मानें तो गणेश जी को शमी की पत्तियां चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि का वास तो होता ही है। साथ ही, व्यक्ति को बुद्धि का वरदान भी मिलता है। व्यक्ति में दिमागी क्षमता बढ़ती है और मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है। व्यक्ति के बुद्धि कौशल में संचार होने लगता है।

 

Visited 6 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

आजमगढ़: अखिलेश की रैली में फिर मची भगदड़, बेकाबू भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज

नई दिल्ली:  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की एक और रैली में भगदड़ मच गई। रैली के दौरान भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई आगे पढ़ें »

ऊपर