Lok Sabha Elections 2024 Date : चुनाव की घोषणा आज

– आंध्र, सिक्किम, अरुणाचल और ओडिशा की विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी होगी

दिल्ली ब्यूरो
नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कार्यक्रम की घोषणा शनिवार अपराह्न तीन बजे करेगा। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में की जायेगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा की विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी। निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाये जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी।

543 सीटों के लिए 7 या 8 चरण

राजनीतिक हलके में कयास लगाये जा रहे हैं कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 या 8 चरण में हो सकते हैं। इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होगा। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जायेगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दो निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति गयी है। दोनों ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी। आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।

 

Visited 38 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Pet Dogs : पालतू जानवरों को रवींद्र सरोवर में ले जाने पर रोक

कोलकाता : रवींद्र सरोवर में सुबह-सुबह टहलने जाने वाले लोग अपने साथ पालतू जानवरों को नहीं ले जा पाएंगे। केएमडीए की तरफ से मंगलवार को आगे पढ़ें »

ऊपर