Malda News: वोट डालने पहुंचे मृतक! सच पता चला तो उड़ गए होश 

मालदह: वोट देने गयी तो मतदाता सूची देखकर पता चला कि वह मृत है। प्रिसाइडिंग ऑफिसर की यह बात सुनकर मतदान केंद्र पर ही 32 वर्षीया गृहवधू राखी दास रोने लगी। बता दें कि राखी दास जैसे कई लोगों में NRC को लेकर आतंक फैला हुआ है। इसी प्रकार और 10 मतदाताओं को भी सूची में मृत दिखाया गया है। इस घटना को लेकर इंग्लिशबाजार के 21 नंबर वार्ड के गयेशपुर इलाके में उत्तेजना फैल गयी। देर तक कतार में रहकर वोट देने के समय 10 मतदाताओं को पता चला कि सूची में उनका नाम मृतक के तौर पर उल्लेख किया गया है। यह गलती किसकी है, इसे लेकर मतदान केंद्र के सामने विक्षोभ दिखाया गया। वहीं प्रिसाइडिंग ऑफिसर ने कहा कि मतदाता सूची में उनका नाम मृतकों में रहने के कारण इस बार वे लाेग वोट नहीं दे पायेंगे। फिर से वोटर कार्ड में नाम लाना होगा। इधर, भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी तृणमूल के कारण सूची से लोगों का नाम हटा है। वहीं ​जिला तृणमूल नेतृत्व ने इस मामले में भाजपा को दोषी ठहराया है। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में मृतक के तौर पर उल्लेख किये गये हैं, उनमें गयेशपुर की अनीमा पोद्दार (62), चित्तरंजन कुण्डू (80) समेत अन्य शामिल हैं। इस मुद्दे पर राखी दास ने कहा कि उसके पति सरकारी कर्मचारी हैं और चुनावी ड्यूटी में बाहर गये हैं। वोट देने आने पर पता चला कि सूची में मेरा नाम मृतकों के तौर पर उल्लेख किया गया है जिस कारण मैं वोट नहीं दे पाऊंगी।

 

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : आज पांचवें चरण का मतदान, राज्य के 7 लोस सीटों पर होगी वोटिंग

कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए पांचवें चरण का चुनाव राज्य के सात लोकसभा क्षेत्र बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में आज आगे पढ़ें »

ऊपर