
बिहार : सीबीआई ने पूछताछ के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा था। तीसरी बार भी सीबीआई के बुलावे पर नहीं पहुंचे तेजस्वी। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती आज सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। पहले सीबीआई ने उन्हें 4 मार्च, फिर 11 मार्च और फिर 14 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। तीन बार समन भेजे जाने के बाद भी राजद नेता सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। ऐसे में संभव है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो जाए।