ममता की अखिलेश के साथ होने जा रही मुलाकात को लेकर गठबंधन की अटकलें तेज

मीनाक्षी भट्टाचार्य
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की होने वाली मुलाकात के कारण राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। यह भी ऐसे मौके पर जब कांग्रेस सहित काफी विपक्षी दलों का गठबंधन बनाये जाने की चर्चा हो रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) का नेशनल कांफ्रेंस कोलकाता में हो रहा है, जहाँ सपा नेता अखिलेश यादव 18 से 19 मार्च तक दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने कोलकाता जा रहे हैं । इस समय उनकी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बैठक होनी है। सपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि 18 और 19 को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, सभी पार्टी सदस्य 17 को कोलकाता पहुंचेंगे। उस दिन दोपहर करीब 3 बजे पूरी टीम के साथ मीटिंग होगी, उसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 5 बजे ममता बनर्जी से मिलने कालीघाट जाएंगे। इस दौरान दोनों के बीच एकांत चर्चा हो सकती है।
विपक्षी गठबंधन पर हो सकती है विशेष चर्चा
लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक अहम मानी जा रही है। विपक्षी गठबंधन पर विशेष चर्चा हो सकती है। इस बैठक को लेकर ममता और अखिलेश के बीच छठवीं बार बैठक होने वाली है। उसके बाद अखिलेश सम्मेलन में व्यस्त होंगे, आखिरी दिन पत्रकारों से रूबरू होंगे | उन्होंने कहा कि उस दिन अखिलेश और ममता की मुलाकात के दौरान किरणमय नंदा भी मौजूद रहेंगे। उधर, ममता बनर्जी ने 17 तारीख को कालीघाट स्थित पार्टी कार्यालय में सभी पार्टी सदस्यों के साथ बैठक बुलाई है। वह सभी विधायकों, सांसदों के साथ वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, कालीघाट में बंद कमरे में होने वाली इस बैठक से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | इसके अलावा सागरदिघी उपचुनाव में पार्टी के नतीजे पर भी चर्चा हो सकती है। कुल मिलाकर तृणमूल नेता 17 मार्च को कई महत्वपूर्ण बैठकों में व्यस्त रहेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर