100 करोड़ के पार ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’, आलिया-रणवीर की फिल्म ने तोड़ा कई रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ ने कई दिनों से धमाल मचा दिया है। रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े। वहीं अब रणवीर-आलिया की टॉप 6 फिल्म में भी ये शामिल हो गई है।

Box Office: 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani मेकर्स के लिए अच्छी फिल्म बन गई है। बतौर डायरेक्टर करण जौहर के लिए फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं, अब ये फिल्म आलिया-रणवीर की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

बजट के हिसाब से इतनी हुई कमाई

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में करीब 160 करोड़ रुपए खर्च हुए। वहीं कमाई की बात करें तो दसवें दिन का कलेक्शन मिलाकर 105.08 करोड़ रुपए हुआ है। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 31.75 करोड़ रुपए की कमाई की। शुक्रवार को 6.75 करोड़, शनिवार को 11.50 करोड़ और रविवार के दिन 13.50 करोड़ की कमाई हुई।

आलिया-रणवीर की टॉप फिल्मों में शामिल

बीते 10 दिनों में अच्छी पकड़ ने फिल्म Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani को आलिया-रणवीर की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया। आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 250 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, गली बॉय ने 140 करोड़, गंगूबाई काठियावाड़ी ने 132 करोड़, राजी 124 करोड़, बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 118 करोड़ की कमाई की। अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 105 करोड़ के साथ टॉप लिस्ट में शामिल हो गया। रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म में पद्मावत ने 302 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा सिम्बा 240 करोड़, बाजीराव मस्तानी 184 करोड़, गली बॉय 140 करोड़ और राम लीला के 105 करोड़ के साथ इसी लिस्ट में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी जुड़ गई है।

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानें क्या है मामला?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करने के बाद BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोलकाता हाईकोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर