अंतरिम जमानत पर ही रहेंगी जैकलीन फर्नांडीस, 15 नवंबर को आ सकता है फैसला

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को दिल्ली कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन की जमानत याचिका मंजूर कर ली है, फिलहाल एक्ट्रेस अंतरिम जमानत पर ही रहेंगी। अब 15 नवंबर को इस मामले पर फैसला आ सकता है। बता दें कि जैकलीन को कोर्ट से मिली अंतरिम बेल 10 नवंबर को खत्म हो गई थी।
ईडी ने जमानत का किया था विरोध
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार जैकलीन की जमानत का विरोध कर रहा था। ईडी का कहना था कि बेल मिलने के बाद एक्ट्रेस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और विदेश भी भाग सकती हैं। इस पर जैकलीन के वकील ने दलील दी थी कि एक्ट्रेस जांच में अपना पूरा सहयोग दे रही हैं।
कोर्ट ने पूछा एक्ट्रेस की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई थी
गुरुवार को भी मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस भी दिल्ली की पटियाला कोर्ट में मौजूद रहीं। कोर्ट ने तमाम दलीले सुनने के बाद ईडी से सवाल किया था कि जब एक्ट्रेस को लुकआउट नोटिस भेजा गया था तो गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। इसके बाद कोर्ट ने जैकलीन की जमानत याचिका पर 11 नवंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।
जैकलीन पर क्या हैं आरोप
जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुरेश से मिलने के 10 दिनों के अंदर ही उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बता दिया गया था। बावजूद इसके एक्ट्रेस उसके कॉन्टेक्ट में रहीं और महंगे तोहफे भी लेती रहीं। फिलहाल आरोपी सुकेश चंद्रशेखर सलाखों के पीछे है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

विवादित ‘रंगभेद’ टिप्पणी के बाद ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि आगे पढ़ें »

ऊपर