शराब पीकर गहरी नींद में सोये 24 मतवाले हाथी!

भुवनेश्वरः शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है, पर लोग इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेते और फिर भी शराब का सेवन कर लेते हैं। ग्रामीण इलाकों में महुआ, यानी कच्ची शराब का काफी चलन है, जिसे लोग खुद से बनाते हैं। हाल ही में ओडिशा में एक ऐसी घटना घटी जिसे जानकर आपको लगेगा कि कच्ची शराब सिर्फ इंसानों को ही नहीं, हाथियों को भी पसंद है। यहां हाथियों ने शराब पी ली जिसके बाद वो जंगल में सोते नजर आए।

ओडिशा के केंदुझर जिले में शिलिपाडा के काजू के जंगल हैं। यहां हाल ही में किसान देसी शराब बना रहे थे। उन्होंने मटकों में महुआ के फूलों को भिगो कर रखा थे जिसके बाद उससे शराब बनाई जा सके, जब अगले दिन सुबह के करीब 6 बजे वो जंगल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सभी मटके फूटे हुए थे और हाथी पानी समझकर सारा महुए का पानी पी गए। उसके बाद वो वहीं बेहोश हो गए।

शराब पीकर सो गए हाथी
एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 24 हाथी बेहोशी की हालत में जंगल में पड़े मिले थे जिन्हें देखकर गांववाले भी हैरान रह गए थे। नारिया सेठी नाम के एक गांववाले ने बताया कि जब वो सुबह जंगल में मटकों को देखने पहुंचे तो उन्हें सारे मटके फूटे मिले और हाथी सोते हुए देखे गए। उन लोगों ने हाथियों को खुद से उठाने की कोशिश की पर जब उनसे काम नहीं बन पाया तब फौरन जंगल विभाग को इसकी सूचना दी गई। जब पाटना फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत आने वाले इलाके में वन विभाग के कर्मी पहुंचे तो उन्होंने भी पहले हाथियों को उठाने की कोशिश की पर जब कार्य मुश्किल लगने लगा तो उन्होंने ढोल बजाकर हाथियों को उठाया। नींद से जागने के बाद वो जंगल के अंदर चले गए। इस घटना के बाद वन विभान को संशय है कि हाथी महुआ पीने से ही सोए थे या फिर यूं ही वहां आराम कर रहे थे।सारे हाथी स्वस्थ हैं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि आगे पढ़ें »

ऊपर