
खड़दह : खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर ट्रैफिक मोड़ ऑटो स्टैंड के निकट से सोमवार की सुबह एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बलराम बोस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। बाद में मृतक की पहचान दुर्गा साव के रूप में की गयी। वह मुख्य रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला था। मौत के कारणों की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।