
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : धर्मतल्ला में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार विधायक नौशाद सिद्दीकी सहित 26 लोगों को अदालत ने 13 मार्च तक जेल हिरासत में भेज दिया। धर्मतल्ला में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने न्यू मार्केट और हेयर स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज किया था। मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में नौशाद सहित 26 लोगों को पेश किया गया था। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद नौशाद और उसके साथियों को 13 मार्च तक जेल हिरासत में भेज दिया।