
बशीरहाट : निमता थाना के बिराटी इलाके के निवासी राजू राय (32) का मंगलवार को उसकी ससुराल में फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार राजू हाड़वा थाना अंतर्गत माजमपुर में अपनी ससुराल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये तब वह भी अपने कमरे में गयी और उसने राजू को फंदे से झूलता पाया। उसे उतारकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया मगर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मृतक के ससुरालवालों का कहना है कि राजू ने आत्महत्या की है वहीं मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने ही उसकी हत्या कर शव को फंदे से झुला दिया है। फिलहाल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।