
कोलकाता : महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के महानायक बिरसा मुंडा की जयंती पर आज मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी में सभा करेगी। ममता बनर्जी 4 वर्ष बाद बेलपहाड़ी में सभा करने के लिए पहुंच रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री बेलपहाड़ी में बिरसा मुंडा की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेगी। सीएम की इस सभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम के आगमन को देखते हुए आदिवासियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। इस बात की भी चर्चा है कि सीएम अपनी इस सभा में बेलपहाड़ी के विकास और आदिवासी समाज के हित में कुछ नयी घोषणा भी कर सकती है। पंचायत चुनाव के पहले आदिवासियों के बीच जनाधार बढ़ाने के लिए ममता का यह दौरा अहम माना जा रहा है।