पीरियड्स के दर्द की वजह से दवा नहीं ला पा रही थी महिला, स्विगी …

रांची : झारखंड की राजधानी रांची की एक लड़की ने स्विगी फूड डिलीवरी एजेंट की तारीफ करते हुए उसके दवा लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। युवती ने फोटो शेयर करते हुए अपनी पीड़ा बताई, जिसके पढ़ने के बाद यूजर भी फूड डिलीवरी एजेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे। दरअसल, महिला को ‘तेज ऐंठन’ महसूस हो रही थी, लेकिन वो पेनकिलर लेने के लिए फार्मेसी तक नहीं जा पा रही थी। इसलिए जब उन्होंने स्विगी से खाना ऑर्डर किया और डिलीवरी एजेंट से पूछा कि क्या वो उसके लिए दवा भी खरीदकर ला सकते हैं। जिसके बाद शख्स ने महिला की मदद करते हुए उनको दवा भी पहुंचाई। रांची की रहने वाली नंदिता ने बताया कि उनका ‘तेज ऐंठन’ महसूस हो रही थी, लेकिन वो फार्मेसी तक नहीं जा सकती थी। क्योंकि उनके एरिया में ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस काम नहीं कर रही थीं, इसलिए उन्होंने स्विगी से खाना ऑर्डर किया और डिलीवरी एजेंट से मेफ्टल-स्पास टेबलेट का एक पत्ता लाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद डिलीवरी एजेंट ने जरूरतमंद की मदद करते हुए अपना पूरा प्रयास किया।
दवा की फोटो पोस्ट करते हुए बताई स्टोरी
दवा की फोटो पोस्ट करते हुए यूजर नंदिनी ने एक्स पर लिखा- “मुझे तेज ऐंठन थी और मैं मेडिकल स्टोर तक नहीं जा सकती थी, इसलिए स्विगी से खाना ऑर्डर कर दिया और डिलीवरी एजेंट से पूछा कि क्या वह मेरे लिए दवा खरीद सकता है। वह वास्तव में इतना दयालु था कि उसने मुझे लाकर दिया। मैंने उसे टिप देना और उसकी दयालुता के लिए धन्यवाद देना सुनिश्चित किया। एक्स पर शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, नंदिनी ने रात 10:58 बजे एक रेस्तरां से खाना ऑर्डर किया। उन्होंने उस दवा की फोटो भी साझा की, जो डिलीवरी एजेंट ने उनके लिए ली थी। बता दें कि मेफ्टल-स्पैस टैबलेट का यूज पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

सूरत से मौलवी गिरफ्तार, इन हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप

सूरत: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  सूरत क्राइम ब्रांच ने देश के हिंदूवादी आगे पढ़ें »

ऊपर