महानगर में राजाराम से जुड़े 5 लिंकमैन की तलाश !

राजाराम रेगे की कॉल लिस्ट चेक करने पर कोलकाता के पांच लोगों के नंबर मिले हैं

कोलकाता : महानगर में सांसद अभिषेक बनर्जी के घर व ऑफिस की रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार राजाराम रेगे के पांच लिंकमेन की कोलकाता पुलिस तलाश कर रही है। खुफिया अधिकारियों को संदेह है कि वह मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के एक होटल से अपने लिंकमैन के संपर्क में रहता था। इन पांचों लोगों की तलाश जारी है। लालबाजार के खुफिया अभी से धर्मतला से सटे होटलों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। लालबाजार इस तथ्य को महत्व दे रहा है कि प्रत्येक होटल रजिस्टर बुक, बोर्डर्स के पहचान पत्र और सीसीटीवी फुटेज संग्रहीत करता है। पुलिस के मुताबिक, जिस तरह राजाराम ने मुंबई हमले से पहले लश्कर-ए-तैयबा चीफ डेविड हेडली के साथ रेकी की थी। वह 18 अप्रैल को मुंबई से कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा। न्यू मार्केट इलाके में एसएन बनर्जी रोड पर एक होटल में चेक इन किया गया। उन्होंने होटल की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 203 किराए पर लिया। उन्होंने होटल अधिकारियों को सात हजार रुपये अग्रिम भुगतान कर दिया। वह उसी होटल में खाना खाता था। कलकत्ता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और लालबाजार के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन की मदद से होटल का रजिस्टर बुक और राजाराम के पहचान पत्र की प्रति जब्त कर ली। पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज भी जुटा ली है। जासूस सीसीटीवी देखकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि होटल में राजाराम से बातचीत करने कोई आया था या नहीं। सीसीटीवी फुटेज में राजाराम कुछ लोगों से बात करते नजर आ रहे थे। जासूस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे लोग राजाराम के संपर्क में थे या नहीं। जासूसों को संदेह है कि राजाराम रेगे पहले कोलकाता आया था या नहीं। हालांकि, जिस तरह से उसने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर और कालीघाट इलाके में रेकी की, उससे जासूसों को शक है कि इस काम में उसकी मदद करने वाले कोलकाता के ही रहने वाले लोग हैं। किसी तरह वे राजाराम के संपर्ककर्ता हैं। राजाराम रेगे की कॉल लिस्ट चेक करने पर कोलकाता के पांच लोगों के नंबर मिले हैं। जासूसों को संदेह है कि राजाराम कोलकाता आने से पहले और शहर में रहने के दौरान कई बार उनके संपर्क में था। उन लिंकमैनों के मोबाइल नंबर देखकर उनकी पहचान जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने राजाराम रेगे की कैसे मदद की, क्या उनका कोई राजनीतिक जुड़ाव है या नहीं।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर