IPL 2024: KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में मिचेल स्टार्क को खरीदकर किया भूल ? सुनिए CEO का बयान

कोलकाता: IPL 2024 का सीजन मिचेल स्टार्क के लिए अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। अपनी घातक बॉलिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने पर टेकने वाले स्टार्क को KKR ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2024 में स्टार्क ने अब तक 11.48 की इकॉनमी से रन दिए हैं और सिर्फ 6 विकेट झटके हैं। इस बीच KKR के CEO ने स्टार्क को लेकर अजीब बयान दिया है। स्टार्क को लेकर फ्रेंचाइजी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस अनुभवी खिलाड़ी को ‘निवेश के दष्टिकोण’ से नहीं देखते हैं।

ये भी पढ़ें: Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

सुपर स्टार है स्टार्क- KKR

मैसूर ने KKR से जुड़े एक गोल्फ कार्यक्रम के दौरान कहा, वह सुपरस्टार है और बेहतरीन खिलाड़ी है। हम इसे निवेश के दृष्टिकोण से नहीं सोचते हैं, क्योंकि आप नीलामी में जाते हैं और नीलामी में ऐसी चीजें होती हैं, जो न तो खिलाड़ी के हाथ में होती हैं और न ही किसी और के हाथ में होती हैं। उन्होंने आगे कहा, हमें बस यही लगा कि मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से काफी महत्व बढ़ेगा। मेरा मतलब है कि टीम में उसकी मौजूदगी से मजबूती मिलती है। उनके पास उस तरह की विशिष्ट कौशल है जिसकी हमारे सहयोगी स्टाफ को तलाश थी। बता दें कि रविवार को RCB के खिलाफ मैच में जब केकेआर को लास्ट ओवर में 21 रन डिफेंड करने थे तो स्टार्क की गेंद पर कर्ण शर्मा ने तीन छक्के लगा दिए। हालांकि, फिर भी स्टार्क ने अपनी टीम को एक रन से मैच जिता दिया।

 

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर