कुंतल को 17 दिनों की जेसी, अब सीबीआई लेना चाहती है हिरासत में

सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल नेता कुंतल घोष को अदालत ने 17 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को कुंतल को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कुंतल के वकील और ईडी के वकील की दलीलें सुनने के बाद उसे जेल हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरी ओर अब एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में कुंतल घोष को सीबीआई अपनी हिरासत में लेना चाहती है। कुंतल ने दावा किया है कि पार्थ को रुपये दिए गए हैं। कुंतल की भूमिका को लेकर विस्तारित जांच की जरूरत है। ऐसे में उससे पूछताछ की जरूरत है। इसी आधार पर अलीपुर कोर्ट में कुंतल का सीबीआई ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। आगामी 20 फरवरी को कुंतल को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, अदालत में पेशी के दौरान ईडी के वकील फिरोज इदुलजी ने कहा कि कुंतल ने विभिन्न उम्मीदवारों से रुपये लेकर उन्हें नौकरी दिलायी थी। कुंतल के पास से एक डायरी मिली थी। वह ईडी को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं कुंतल के वकील ने कहा कि ईडी हिरासत में लेकर क्या कर रही है। चार्जशीट के कुछ पन्नों पर अदालत का उन्होंने दृष्ट‌ि आकर्ष‌ित कर कहा कि तापस मंडल से पूछताछ के बाद कुंतल घोष का नाम सामने आया था। कभी ईडी 19 करोड़ और कभी 30 करोड़ रुपये बोल रही है। ईडी को जांच में वह पूरा सहयोग कर रहे हैं । इसके बाद भी हिरासत की क्या जरूरत है। उन्होंने जमानत देने की अपील की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने उसे 3 मार्च तक जेल हिरासत में भेज दिया।
मेरे ख‌िलाफ भ्रष्टाचार प्रमाण होने पर फांसी पर झूल जाऊंगा-कुंतल
शुक्रवार को अदालत में पेशी से पहले कुंतल घोष ने कहा कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार प्रमाणित होने पर वह अदालत में फांसी पर चढ़ जाएगा। शुक्रवार को तय समय पर कुंतल को अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कुंतल ने कहा कि मेरा बारे में कहा जा रहा है कि मेरी 100 करोड़ की संपत्ति है , मेरे पास 100 कारें हैं। यह सभी गलत जानकारी है। अगर कोई प्रमाण दे पाएगा तो मैं यहां पर आत्महत्या कर लूंगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर