कोलकाताः सांप दिखाकर लोगों से रुपये व सामान लूटने वाला सपेरा गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : विधाननगर इलाके में लोगों के घर पर भीख मांगने के बहाने उन्हें विषधर सांप का भय दिखाकर नकद रुपये व सामान लूटने वाले एक सपेरा को विधाननगर सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधाननगर सिटी पुलिस के डीडी की टीम एवं लेक टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा है। घटना लेक टाउन थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क इलाके की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सपेरा विभिन्न इलाकों में लोगों के घर में जाकर विषधर साप दिखा कर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देता था । इस विषय को लेकर बिधाननगर पुलिस के पास कई शिकायत आ चुकी थी। इसके बाद विधाननगर पुलिस के डीडी की टीम ने मामले की जांच करते हुए लेक टाउन थाने की पुलिस के सहायता से अभियुक्त को धर दबोचा । अभियुक्त के पास से दो आईफोन सहित तीन मोबाइल, एक लैपटॉप, 75 हजार नगद एवं कई मूल्यवान सामान बरामद किया है। शुक्रवार को अभियुक्त को विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उसे 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बंजारा गिरोह का सदस्य है । इसने चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने के लिए यह अनोखा तरीका ढूंढ लिया था । फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू  

नयी दिल्ली : देश में 20 मई को 49 ससंदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो आगे पढ़ें »

ऊपर