चेयर का केयर नहीं, बस चाहती हूं भाजपा की विदायी – ममता

चाहते हैं कि मोदी हारें, इंडिया जीते और देश में शांति रहे
2024 में नया इंडिया की सृष्टि होगी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने 21 जुलाई शहीद दिवस के मंच से जमकर पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा, साथ ही कहा कि हमलाेगों को कुछ नहीं चाहिए। ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) लड़ेगा और साथ होगी तृणमूल। जय बांग्ला की तरह अब जय इंडिया का स्लोगन जनप्रिय करना होगा। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि हमें चेयर का कोई केयर नहीं है, बस चाहती हूं कि भाजपा की केंद्र से विदायी हो। इस संदेश से उन्होंने साफ कर दिया कि विपक्षी गठबंधन में पीएम के पद के लिए उनकी कोई मंशा नहीं है। वे सभी मिलकर 2024 के लोकसभा में भाजपा को हराना चाहते हैं और इंडिया की जीत हो यह तय करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि 26 विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का नेतृत्व संयुक्त विपक्ष करेगा। प्रधानमंत्री कौन होगा यह चुनाव के बाद तय होगा, क्योंकि अगर ये सवाल चुनाव से पहले उठाए गए तो विपक्ष की एकता छिन्न-भिन्न हो सकती है और भाजपा इसे राजनीतिक हथियार बना सकती है। ऐसे में कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि पीएम पद के लिए कोई मोह नहीं, अब तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने साफ कहा कि उन्हें चेयर का कोई केयर नहीं है। सीएम ने कहा कि कोई चेयर हमलोगों को नहीं चाहिए। हमलोग यह चाहते हैं कि भाजपा का देश से राजनीतिक रूप से विदाई हो। कारण यह है कि भाजपा को और सह नहीं पा रहे हैं। भाजपा ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश में जो भी लड़ाई चल रही है, वह सब इंडिया के बैनर तले होगी। जीतेगा इंडिया, इसी बैनर तले होगा। हम तो यही चाहते हैं कि मोदी हारें, इंडिया जीते। अगले 2024 में नया इंडिया बनेगा। विकास के लिए, लोगों के लिए, एकता के लिए, सद्भाव के लिए, एकजुटता के लिए नये भारत की सृष्टि होगी। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अब तक ‘जय बांग्ला’ नारे को लोकप्रिय बनाया है। आने वाले दिनों में जय इंडिया का नारा भी लोकप्रिय करना होगा। सभी सभाओं में जय बांग्ला के साथ-साथ जय इंडिया के नारे भी दिये जायेंगे।

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानें क्या है मामला?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करने के बाद BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोलकाता हाईकोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर