ईडी और सीबीआई दोनों राजनीतिक दलों की तरह कर रही हैं काम : बाबुल

Fallback Image

कोलकाता : राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस बार ईडी और सीबीआई पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई दोनों राजनीतिक दलों की तरह काम कर रही हैं। वह केंद्र में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार में हैं, इसलिए दोनों ही जांच एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के खिलाफ काम कर रही हैं। उक्त बातें मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट के माध्यम से कहीं। इसके साथ ही बाबुल सुप्रियो ने कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष पर भी राजू झा को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि राजू झा को लेकर बंगाल भाजपा के कुछ नेताओं और उनके बीच असहमति थी। बाबुल ने आगे कहा कि दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय ने ही राजू झा को भाजपा में शामिल किया था। कैलाश-दिलीप ही नहीं राज्य के मंत्री ने विधायक लक्ष्मण घड़ुई पर भी निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि लक्ष्मण ने ही राजू को भाजपा में लाने के लिए मध्यस्थता की थी। सूत्रों के मुताबिक राजू झा को आसनसोल-दुर्गापुर इलाके में कोयला माफिया के तौर पर जाना जाता है। सूत्रों का दावा है कि वह गौ तस्करी के सरगना अब्दुल लतीफ से भी जुड़ा हुआ था। हालांकि, सीबीआई-ईडी की नजर में आते ही उनकी राजनीतिक गतिविधियां काफी कम हो गईं। इस दौरान वह सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। 2021 में चुनाव से पहले दिलीप घोष की जनसभा के दौरान राजू झा भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद काफी मेहनत करने के बावजूद राजू झा को भाजपा से टिकट नहीं मिला। राजू को सीआईडी ने गिरफ्तार भी किया था। इस संदर्भ में बाबुल सुप्रियो ने आगे सवाल करते हुए कहा कि ये सभी बदमाश ईडी और सीबीआई की सूची से कैसे गायब हो रहे हैं। क्या भाजपा इसका वाजिब जवाब दे सकती है। हालांकि इस संबंध में दिलीप घोष का कोई जवाब नहीं आया। वहीं लक्ष्मण घड़ुई ने कहा कि बाबुल सुप्रियो अभी भाजपा में नहीं हैं। ऐसे में उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है।

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

मुंबई के घाटकोपर हादसे में एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत

घाटकोपर: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हो गई। हादसे के करीब 56 घंटे बाद दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर