सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला युवक | Sanmarg

सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला युवक

हावड़ा : जगाछा थानांतर्गत अरविंद रोड इलाके में खून से लथपथ एक युवक की जान बचाई गई। फिलहाल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक का नाम राज बताया जा रहा है। वह हावड़ा के आमता इलाके का रहने वाला है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक पर गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की देर रात अरविंद रोड इलाके में एक युवक लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। यह देख स्थानीय लाेगों ने घटना की जानकारी जगाछा थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटनास्थल से एक बाइक बरामद की गई है। इस घटना को लेकर स्था​नीय लोगों का आरोप है कि युवक को गोली मारी गई है। हालांकि चिकित्सा के दौरान डॉक्टरों को राज के शरीर पर गोली का कोई निशान नहीं मिला है, लेकिन युवक के सिर और चेहरे पर काफी चोटों के निशान पाये गये। पुलिस इस बात से हैरान है कि युवक के सिर और चेहरे पर चोटें कैसे लगीं? इस घटना के पीछे कौन है, हमले की वजह क्या है, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि हावड़ा अपराधियों का गढ़ बन गया है। यह काेई नई घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं पूरे हावड़ा में अक्सर होती रहती हैं। ऐसे में हावड़ा के आम लोगों को डर के साये में रहना पड़ रहा है।

 

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर