अशोकनगर में नकली नोट के साथ 3 गिरफ्तार

Fallback Image

बारासात : बारासात अंचल के अशोकनगर थाने की पुलिस ने 15 हजार नकली नोटों के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम सोमु अली ,दीपक दास व साबीर उस्ताद बताये गये हैं। तीनों बैरकपुर के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को एक महिला से 45 हजार रुपयों की छिनताई के मामले की छानबीन करने के क्रम में पुलिस इन अभियुक्तों तक पहुंची। छिनताई की घटना की सीसीटीवी फुटेज के ​​जरिये पुलिस ने पहले ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था हालांकि इसदिन ही इन अभियुक्तों के भी वहां मौजूद रहने को लेकर पुलिस ने इस ओर भी छानबीन शुरू की। अभियुक्तों की पहचान करते हुए पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर सोमवार की रात अशोकनगर बाजार ​स्थित एक कमरे में तलाशी करते हुए 15 हजार नकली नोट भी बरामद किये। ये अभियुक्त वहां किराये पर रह रहे थे। आमडांगा थाना इलाके में एक चोरी मामले में पहले भी तीनों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि ये सभी इलाके में क्यों सक्रिय थे, इसके पीछे सिर्फ चोरी व छिनताई का ही उद्देश्य था या फिर कोई और भी बात है इसकी छानबीन जारी है। अभियुक्तों को मंगलवार बारासात कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर