
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने लिया जांच का प्रभार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता से गिरफ्तार दो संदिग्ध आईएस आतंकियों के मामले की जांच कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के अधिकारी कर रहे थे। अब इस मामले की जांच जिम्मेदारी एनआईए लेने जा रही है। कुछ दिनों पहले मो.सद्दाम और सईद हुसैन नामक दो संदिग्ध आतंकियों को कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने पकड़ा था। इसी मामले में मध्य प्रदेश से कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने अब्दुल रकीब कुरैशी को गिरफ्तार किया। इस मामले में एनआईए ने जांच का प्रभार लेने के लिए आवेदन किया। मंगलवार को एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। अदालत में एनआईए के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने जांच शुरू की है।