दिनांक 20 से 26 अगस्त 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और बुध सिंह में, मंगल कन्या में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में, शुक्र कर्क में एवं चंद्रमा 21/08 को घं. 17/30 से तुला में, 23/08 को घं. 26/54 से वृश्चिक में, 26/08 को घं. 8/37 से धनु में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 20/08 को वैनायिकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 21/08 को नाम पंचमी, पंचमी, श्रावण सोमवार व्रत, 22/08 को कल्कि जयंती, भौम व्रत, 23/08 को गोस्वामी तुलसीदास जयंती, 24/08 को दुर्गाष्टमी, वरद लक्ष्मी व्रत।
मेष- अगर बुद्धि कर्मक्षेत्र में सही रूप से लगी रहे तो सफलता मिल सकती है। यदि कोई आर्थिक संकट है तो उसके समाधान में थोड़ा समय लग सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखना उचित होगा और जमीन-जायदाद के मामले में छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है। दिनांक 20 को खानपान, 21 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को परेशानी, 25 को रुकावट, 26 को समाधान। मेष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 20 से 22 अगस्त एवं शुभांक 5, 7, 9।
वृष- आर्थिक अवसरों को पहचानने पर लाभ ही लाभ है, किन्तु थोड़ी भी चूक उससे अधिक क्षति कर सकती है। छोटे से छोटे तनाव को भी शांति से सुलझा लेना चाहिए और जमीन-जायदाद के मामले में पारिवारिक शुभचिंतक का परामर्श लेना चाहिए। कामकाज में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी। दिनांक 20 को सामान्य,21 को लाभ, 22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को सहयोग, 25 को व्यस्तता, 26 को चिंता। वृष लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक चिंतन का रहेगा। शुभ दिन 21 से 23 अगस्त एवं शुभांक 2, 6, 9।
मिथुन- घर-गृहस्थी की समस्या कर्मक्षेत्र को भी प्रभावित कर सकती है। आय अच्छी होने से संचय में वृद्धि हो सकती है, किन्तु इनका सही-सही निवेश भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है। निर्णय स्पष्ट होना चाहिए। उत्साह बढ़ाये रखने से समय को सही से पहचान कर काम करने से अच्छी उन्नति हो सकती है। दिनांक 20 को तनाव, 21 को सामान्य, 22 को प्रगति, 23 को लाभ, 24 को सहयोग, 25 को सुख, 26 को खानपान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक रहेगा। शुभ दिन 23 से 25 अगस्त एवं शुभांक 2, 4, 8।
कर्क- पहले से चली आ रही किसी पारिवारिक समस्या का समाधान हो सकता है। इससे आर्थिक प्रगति भी हो सकती है। कर्मक्षेत्र में तनाव के बीच भी कुछ न कुछ सफलता मिलती रहेगी, फिर भी अन्य बाधाओं की तरफ खुली आंख से देखते रहना होगा, ताकि वे आगे चलकर जटिल न हो जाय। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दिनांक 20 को विश्राम, 21 को सुख, 22 को परेशानी, 23 को तनाव, 24 को सुधार, 25 को लाभ, 26 को सहयोग। कर्क लग्न के लिए सप्ताह आलस्य का त्याग करने का होगा। शुभ दिन 21, 25 और 26 अगस्त एवं शुभांक 3, 6, 9।
सिंह- आर्थिक स्थिति अनुकूल रहने से काम करने की प्रवृत्ति रहेगी और अच्छी आय भी हो सकती है, जिससे आर्थिक चिंता में कमी आना संभव है। घर-गृहस्थी के मामले में अगर खर्च बढ़ रहा हो तो उसे रोकना लाभदायक होगा। आपसी मतभेदों में समय नष्ट न करना कर्मक्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। दिनांक 20 को मनोरंजन, 21 को लाभ, 22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को चिंता, 25 को हैरानी, 26 को समाधान। सिंह लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक हो सकता है। शुभ दिन 20 से 22 अगस्त एवं शुभांक 3, 7, 9।
कन्या- समस्याओं के बीच यदि सावधानी से कदम उठाया जाय तो आर्थिक क्षेत्र में भी अनुकूलता लायी जा सकती है। वाद-विवाद में मौन एक उचित हथियार सिद्ध हो सकता है। ऋण लेने के विचार पर सावधानीपूर्वक सोचना उचित होगा। मामले मुकदमे या अन्य बाधाओं में सावधानी के साथ तत्पर रहना उचित होगा। दिनांक 20 को खानपान, 21 को प्रगति, 22 को सुख, 23 को सहयोग, 24 को लाभ, 25 को सामान्य, 26 को चिंता। कन्या लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक नियंत्रण रखने का होगा। शुभ दिन 21 से 23 अगस्त एवं शुभांक 3, 7, 9।
तुला- कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति और आर्थिक क्षेत्र में होने वाला लाभ प्रसन्नता दे सकता है, फिर भी आवश्यक हो तभी घर-गृहस्थी में खर्च करना उचित होगा। मिलनसारिता बनाये रखने से भविष्य सुखद बन सकता है। किसी आत्मीय व्यक्ति से चल रहे विवाद को सुलझा लेना ही अच्छा होगा। प्रत्येक कदम पर ध्यान बनाये रखें। दिनांक 20 को कष्ट, 21 को सामान्य, 22 को लाभ, 23 को प्रगति, 24 को सुख, 25 को सुविधा, 26 को मनोरंजन। तुला लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 23 से 25 अगस्त एवं शुभांक 4, 6, 8।
वृश्चिक- कामकाज में अच्छी प्रगति से अच्छे लाभ की आशा की जा सकती है। वाद-विवाद की गति प्रगति की ओर रहेगी, जिससे मन शांत रहेगा। किसी मित्र से यदि मतभेद हो गया हो और वह छोड़ कर जा चुका हो तो उसे वापस बुला लेना उचित होगा। महिला कर्मचारियों से अच्छा सहयोग संभव है। मन को शांत बनाये रखें। दिनांक 20 को मनोरंजन, 21 को सुख, 22 को परेशानी, 23 को खर्च, 24 को सुधार, 25 को लाभ, 26 को प्रगति। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद रहेगा। शुभ दिन 21, 25 और 26 अगस्त एवं शुभांक 1, 4, 9।
धनु- किसी अज्ञात स्रोत से अचानक लाभ की संभावना बन सकती है जिसे अपनाने में कुशल बुद्धि की आवश्यकता पड़ेगी। कर्मक्षेत्र में प्रगति होती रहेगी और अभी से सोचे हुए भविष्य की सुरक्षा पर काम करना चाहिए। किसी महिला अधिकारी से वाद-विवाद में नहीं पड़ना उचित होगा। दिनांक 20 को मनोरंजन, 21 को लाभ, 22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को हैरानी, 25 को खर्च, 26 को सुधार। धनु लग्न के लिए सप्ताह सूझबूझ से काम करने का होगा। शुभ दिन 20 से 22 अगस्त एवं शुभांक 2, 7, 8।
मकर- संचित कोष में कोई समस्या पैदा न हो जाय, इसका प्रयास करते रहना चाहिए और कामकाज में भी ध्यान लगाये रखना चाहिए। कोई नयी बाधा की संभावना रहेगी जिसमें सावधानी की आवश्यकता अधिक बनी रहेगी। आने वाले दिनों का अनुकूल आभास होना संभव है। स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा। दिनांक 20 को खानपान, 21 को प्रगति, 22 को सुख, 23 को लाभ, 24 को सहयोग, 25 को सामान्य, 26 को खर्च। मकर लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 21 से 23 अगस्त एवं शुभांक 1, 4, 6।
कुंभ- अथक उत्साह, अनुकूल आर्थिक प्रगति कराने में सहायक हो सकता है, किन्तु अन्य रास्ते से आर्थिक क्षति की भी संभावना रहेगी। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही मानसिक और शारीरिक परिश्रम करना चाहिए और अनुकूल और प्रतिकूल स्थितियां व्यक्ति को समझते रहना चाहिए जिससे सुरक्षा बनी रहे। दिनांक 20 को रुकावट, 21 को सामान्य, 22 को कर्मव्यस्तता, 23 को सुख, 24 को लाभ, 25 को प्रगति, 26 को मेल-मिलाप। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 23 से 25 अगस्त एवं शुभांक 3, 5, 8।
मीन- आय- व्यय में संतुलन रहने पर भी आर्थिक चिंता बनी रह सकती है। वाद-विवाद आसानी से सुलझाया जा सकता है, किन्तु घर-गृहस्थी के बदले में भी यह स्थिति बनाये रखना चाहिए। मिलनसारिता से मन की प्रसन्नता बढ़ेगी और नये मित्र भी बन सकते हैं। निर्णय में समझबूझ की आवश्यकता होगी। हड़बड़ी से बचना होगा। दिनांक 20 को मनोरंजन, 21 को सुख, 22 को हैरानी, 23 को रुकावट, 24 को समाधान, 25 को लाभ, 26 को प्रगति। मीन लग्न के लिए सप्ताह आंशिक रूप से लाभप्रद रहेगा। शुभ दिन 21, 25 और 26 अगस्त एवं शुभांक 2,6,8।
Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह, एक क्लिक में …
Visited 382 times, 1 visit(s) today