किचन में रखीं ये चीजें घर में लाती हैं गरीबी और समस्‍याएं, देखते ही देखते हो जाएंगे बर्बाद

कोलकाता : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर हिस्‍से का नियमानुसार बना होना बहुत जरूरी होता है। इतना ही नहीं घर में चीजों का सही जगह पर रखा होना भी बहुत जरूरी है। वरना गलत जगह पर रखी चीजें घर के लोगों को खूब कष्‍ट देती हैं। घर में कंगाली छा जाती है। घर में झगड़, मन-मुटाव होते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार किचन में रखीं कुछ चीजें बहुत नकारात्‍मक साबित होती हैं। इसलिए किचन में कभी भी ये चीजें नहीं रखनी चाहिए।
किचन में कभी न रखें ये चीजें
गुथा हुआ आटा- वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार फ्रिज में रात भर गुथा हुआ आटा न रखें। ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी रहती है। वहीं बासी आटे का उपयोग करने से कैंसर जैसी बीमारियां हो जाती हैं।
दवाइयां- किचन में दवाइयां रखना भी बहुत अशुभ होता है। कहते हैं कि किचन में दवाइयां रखने से व्‍यक्ति भोजन की तरह दवाइयां खाने लगता है। उसे एक के बाद एक कई बीमारियां घेर लेती हैं। खासतौर पर घर के मुखिया पर सबसे ज्‍यादा बुरा असर होता है।
किचन में टूटे बर्तन- किचन में कभी भी टूटे हुए बर्तन ना रखें। टूटे हुए बर्तन घर में कंगाली लाते हैं। घर में कहीं भी टूटे हुए बर्तन ना रखें, इन्‍हें तुरंत हटा दें। ऐसा करने से घर में झगड़े-कलह बढ़ते थे।
किचन में मंदिर- किचन में कभी भी किचन नहीं होना चाहिए। ऐसा होना भी वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार बहुत अशुभ होता है। किचन में कई बार लहसुन-प्‍याज आदि का तामसिक भोजन बनता है, जिससे भगवान की मूर्ति या तस्‍वीर वहां रखी होने से घर में नकारात्‍मक बढ़ती है। देवी-देवता नाराज होते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर