21 फरवरी से कोलकाता से कूचबिहार के लिए शुरू होगी उड़ान परिसेवा

Fallback Image

और कई हैं पाइप लाइन में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 21 फरवरी से कोलकाता से कूचबिहार के बीच उड़ान परिसेवा की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य भी पाइप लाइन में है। यहां बताते चलें कि कूचबिहार क्षेत्र में लगभग एक दशक से इसकी शुरुआत की प्लानिंग चल रही थी। इससे पहले कोलकाता व कूचबिहार के बीच उड़ान परिसेवा की शुरुआत हुई थी लेकिन खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण इसे बंद करना पड़ा था। उस दौरान वायु दूत क्षेत्रीय एयरलाइंस उड़ानों का संचालन करती थी। अब यह फिर से शुरू किया जा रहा है। इस बार कूचबिहार से प्राइवेट कैरियर इंडिया वन एयर शेड्यूल फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। इस बारे में इंडिया वन एयर के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एयरलाइंस का शुरुआत के दिनों में सप्ताह में 5 दिन उड़ान भरने की योजना है। इसके दो महीने के बाद यह प्रतिदिन संचालित की जाएगी। इसके लिए एयरलाइंस 9 सीटों वाला सेसना ग्रैंड कारवां 208 एक्स एयरक्राफ्ट संचालित करेगा।
2 विमान हैं एयरलाइंस के पास
कोलकाता से कूचबिहार उड़ान 12.10 बजे पहुंचेगी और वापस की उड़ान 12.30 बजे निकलेगी। यह उड़ान परियोजना के तहत संचालित किया जा रहा है। इसके लिए एयरलाइंस ने शुरुआती दिनों में 999 किराया रखा है जो कि बाद में 3750 किया जाएगा। चूंकि उड़ानें योजना के तहत संचालित की जाएंगी, इसलिए हवाई किराए पर एक कैप है। गुजरात स्थित एयरलाइन के पास वर्तमान में दो विमान हैं, और एक अन्य को बहुत जल्द इसमें जोड़ा जाएगा। वहीं एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि उड़ान परिसेवा की शुरुआत जल्द होगी। उक्त एयरलाइंस भुवनेश्वर तथा जयपुर, जयपुर तथा वाइजैग, भुवनेश्वर तथा जमशेदपुर तथा जमशेदपुर से कोलकाता के लिए उड़ानों को संचालित कर रही है।
174 एकड़ में है कूचबिहार
174 एकड़ क्षेत्रफल में कूचबिहार एयरपोर्ट फैला है। यहां पर स्थित रन वे कुल 1069 मीटर तक फैला है जिसकी चौड़ाई 30 मीटर में है। यहां की टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 100 यात्रियों को एक साथ संभाल पाने की है। वर्ष 2011 में नार्थ ईस्ट क्षेत्र का नॉन शेड्यूल एयरलाइंस यहां उड़ान संचालित करता था जो कि जल्द ही बंद हो गया।
और ये एयरपोर्ट हैं पाइपलाइन में
एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो मालदह, कलाईकुंडा, हासीमारा, बर्नपुर, बेहला फ्लाइंग क्लब तथा बालूरघाट आदि एयरपोर्ट पर भी उड़ान शुरू करने की योजना है। मालदह एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर एक ही रन वे है जो कि 1100 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। आईआईएससीओ स्टील प्लांट के अंतर्गत बर्नपुर एयरपोर्ट में भी एक ही रन वे है जिसकी लंबाई 1034 तथा चौड़ाई 24 मीटर है। इसे एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया गया है। इन सभी स्थानों पर एटीआर उड़ानों को ही संचालित किया जा सकता है। वहीं पुरुलिया में भी एयरपोर्ट को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा कलाईकुंडा तथा हासीमाड़ा एयरबस को आईएएफ मिलिट्री एयरक्राफ्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहां से भी आम नागरिकों के लिए सेवाएं शुरु हो सकती हैं। वहीं बेहला में हेलिकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाती हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर