पुरानी झाड़ू बना सकती है अमीर, धनतेरस पर फेंकने से पहले करने होंगे ये आसान उपाय

कोलकाताः दिवाली पांच दिवसीय त्योहार है। इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देव और धन्वंतरी देव की पूजा की जाती है, ताकि सालभर मां लक्ष्मी का घर पर वास रहे। वहीं कुछ छोटे-छोटे उपाय व्यक्ति को धन-वैभव की प्रदान करते हैं। धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरदीना शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन सोना-चांदी के साथ-साथ कुछ छोटी-छोटी चीजें खरीदना भी शुभ फलदायी होता है।

ऐसे ही धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का भी विशेष महत्व है। इस दिन नई झाड़ू खरीद कर लोग पुरानी झाड़ू हटा देते हैं, लेकिन पुरानी झाड़ू हटाने से पहले अगर कुछ उपायों को कर लिया जाए, तो व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा से खूब धन की प्राप्ति होती है।

पुरानी झाड़ू के उपाय 

–  धनतेरस के दिन कहा जाता है कि नई झाड़ू खरीद कर लाई जाती है। झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। कई लोग इस दिन नई झाड़ू खरीद कर पुरानी झाड़ू को निकाल फेंकते हैं, लेकिन ऐसा करना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है। ऐसे में व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

– धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू की सिंदूर, कुमकुम और अक्षत लगाकर विधिवत पूजा करने से लाभ होता है। इसके साथ नई झाड़ू का भी पूजन करें।

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरानी झाड़ू के सिरे पर काले रंग का धागा बांधकर ऐसी जगह पर रख दें, जहां वे किसी बाहरी व्यक्ति को दिखाई न दे। वास्तु जानकारों का कहना है कि झाड़ू शुक्र ग्रह से संबंधित होती है और काला धागा शनि ग्रह से संबंधित है इसलिए ऐसा करने से दोनों ग्रह मजबूत होते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती।

– धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू की जगह नई झाड़ू से सफाई करना बेहतर होता है।

– पुरानी झाड़ू को धनतेरस की रात को घर से हटा सकते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू  

नयी दिल्ली : देश में 20 मई को 49 ससंदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो आगे पढ़ें »

ऊपर