डायबिटिज अवेयरनेस वीक: डायबिटीज के मरीज रोजाना इस तरह से करें हल्दी का सेवन, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

Fallback Image

कोलकाता : हमारे आयुर्वेद में माना गया है कि हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं। इसे संजीवनी बूटी के समान माना गया है क्योंकि यह सेहत और सुंदरता दोनों को बढ़ाने में मदद करती है। चिकित्सा क्षेत्र में इसका इस्तेमाल कई दवाईयों में किया जाता है। साथ ही हल्दी का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। एक्सपर्ट के अनुसार हल्दी का सेवन करने से आपका इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है। हल्दी डायबिटीज यानी मधुमेह के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हल्दी के रेगुलर इस्तेमाल से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आप भी डायबिटीज से पीड़ित है और अपना ब्लड शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं तो इस तरह से हल्दी का सेवन रेगुलर करें। इससे आपको अपना ब्लड शुगर सही रखने में मदद मिलेगी-
हल्दी, दालचीनी और दूध
रोजाना सुबह उठकर हल्दी, दूध और दालचीनी को अच्छी तरह से मिक्स करें और नाश्ते के वक्त पिएं। कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि दालचीनी ब्लड शुगर को कम कर सकता है।
हल्दी, दूध और काली मिर्च
एक गिलास गुनगुना गर्म दूध में हल्दी मिलाकर लें और इसके बाद दूध को ठंडा कर लें। अब उसमें काली मिर्च मिलाकर पिएं। काली मिर्च में पिपेरिन मिलता है। इसके यूज करने से खून की नली स्वास्थ्य रहती है।
हल्दी, अदरक और दूध
सबसे पहले आप एक चुटकी अदरक चूर्ण हल्दी-दूध में मिलाकर थोड़ी देर रख दे और बाद में पिएं। ऐसा करने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा, आंवले के जूस में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पीने से भी शुगर कंट्रोल में रहता है। आवले में एंटी-डायबिटिक के गुण पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

‘TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का चुंबक है तुष्टिकरण’, मालदा में पीएम मोदी की विपक्ष पर हमला

मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया। जनसभा में पीएम ने आगे पढ़ें »

ऊपर