देवी-देवताओं के लॉकेट गले मे पहनने से पहले सावधान, ये है कुछ नियम !

कोलकाताः आजकल लोग फैशन के लिए गले में लॉकेट, अंगूठी, हाथों में कड़ा समेत कई वस्तुएं धारण करते हैं। वहीं अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग गले में या फिर हाथों में देवी-देवताओं के लॉकेट, रुद्राक्ष, स्फटिक माला भी पहनते हैं। यूं तो ज्यादातर लोग इसे फैशन के लिए पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव डाल सकते हैं? जी हां, वास्तु कहता है कि आप जो भी करते हैं उसका पॉजिटिव या निगेटिव असर आपकी जिंदगी पर पड़ता है। इसलिए अगर आप भी किसी भी तरह के देवी-देवताओं वाले लॉकेट गले में धारण करते हैं तो उससे पहले इन बातों को जरूर जान लें।

देवी-देवताओं वाली लॉकेट न करें धारण

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कभी भी देवी-देवताओं वाले या फिर उनकी बनावट वाले लॉकेट नहीं पहननी चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक, रोजमर्रा की जिंदगी में शरीर पर गंदगी लग जाती है और वो लॉकेट में भी जमा होती है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि बिना हाथ धोए ही लोग गंदे हाथ से लॉकेट पहन लेते हैं जो भगवान का अपमान है। इससे घर में नकारात्मक शक्तियां हावी हो सकती है। साथ ही आपको जीवन में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए भगवान वाले लॉकेट पहनने से मना किया जाता है।

लॉकेट पहनना है तो करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ प्रभावों के लिए आप देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र धारण कर सकते हैं। अगर यंज्ञ वाले लॉकेट को विधि से धारण किया जाए तो जीवन में पॉजिटिविटी आती है और कुंडली में अगर कोई दोष है तो वो भी समाप्त हो जाता है।

ये लॉकेट होते हैं शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी, पीतल और तांबे से बना लॉकेट शुभ माना जाता है। लेकिन वास्तु कहता है कि किसी भी धातु को बिना जानकारी के धारण नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गर्मी से बचने का सबसे आसान तरीका है शहतूत, जानिए इसके फायदे

कोलकाता : ग्रीष्म ऋतु में ठेलों पर लदे लाल, जामुनी, हरे शहतूत अपने स्वाद के कारण सभी का मन मोहित करते हैं परन्तु बहुत कम आगे पढ़ें »

ऊपर