कोविड पर शिकंजा कसने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

Fallback Image

व्यवस्थाओं को लेकर की गयी बैठक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोविड का खतरा बढ़ा नहीं है लेकिन परिस्थितियों पर नजर रखते हुए आगे के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड पर रोकथाम पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य सचिव समेत समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अस्पतालों की दशा पर चर्चा की गयी, जिसमें ऑक्सीजन, मास्क और सैनिटाइजर का स्टॉक रखने के लिए कहा गया है। साथ ही कहा गया कि कोविड के इलाज में जो जरूरी है वह व्यवस्था पूरी तरह होनी चाहिए। स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लगातार 3 दिनों तक सरकारी अस्पतालों में जाकर दौरा किया जाए तथा वहां की स्थिति दुरुस्त है कि नहीं यह सुनिश्चित किया जाए। मालूम हो कि मौजूदा समय में प्र​तिदिन करीब 7-8 कोविड के मामले आ रहे हैं लेकिन अगर संक्रमण बढ़ा तो क्या करना है इसे लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर