मुंबई : विश्व कप और एशिया कप से पहले 18 अगस्त से शुरू हो रहे आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है। करीब एक साल बाद चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सभी सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।
यह सीरीज टीम इंडिया के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप और उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप खेलना है। ऐसे में बुमराह की फॉर्म के साथ वापसी होती है तो टीम मजबूत होगी। टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।
टीम कैरेबियाई दौरे से सीधे आयरलैंड के लिए रवाना होगी। पहला टी-20 मैच 18, दूसरा 20 और तीसरा 23 अगस्त को खेला जायेगा। रिंकू सिंह को एशियन गेम्स की टीम में चुना गया था। लेकिन इससे पहले आयरलैंड दौरा होना है और इस दौरे पर भी उन्हें टीम में जगह मिली है।
पूरी संभावना है कि रिंकू आयरलैंड दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू कर लेंगे। वहीं तिलक वर्मा भी आयरलैंड दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिली है।
आयरलैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।