उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा एलान, ‘दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही करेंगे चाहे मंजूरी मिले या नहीं’

नई दिल्ली : शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में होड़ लगी हुई है। अब मंगलवार को इस रैली को लेकर उद्धव ठाकरे गुट बड़ा एलान कर दिया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि वह पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली शिवाजी पार्क मैदान में ही करेगी चाहे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) अपनी मंजूरी दे या नहीं।
मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निकाय के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि हमें अनुमति मिले या नहीं, हम शिवाजी पार्क में एकत्र होंगे। प्रशासन को या तो हमें अनुमति देनी चाहिए या मना कर देना चाहिए। हम (शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए) अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं।
रैली को लेकर दोनों गुट आमने-सामने
उन्होंने कहा कि अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला, तो बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे।” बता दें कि, ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट, दोनों ने ही मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है। शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही इस आयोजन स्थल पर दशहरा रैली कर रही है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर