आज सम्पन्न हो जाएगी प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : वर्ष 2023 की दुर्गा पूजा का समापन आज रेड रोड पर आयोजित होने वाले कार्निवल रैली के साथ सम्पन्न हो जाएगा। विजयदशमी के दिन से शुरू हुई दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का आज अंतिम दिन है। कार्निवल को लेकर रेड रोड पर गुरुवार की देर रात से कोलकाता पुलिस की ओर से किये जाने वाले ट्रैफिक नियंत्रण को देखते हुए शहर की अमूमन सभी पूजा समितियों द्वारा गुरुवार की रात तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर दी गयी। हालांकि, बीते दो दिनों की तुलना में गुरुवार को गंगा घाटों पर विसर्जित की जाने वाली प्रतिमाओं की संख्या काफी कम थी।

शुक्रवार की दोपहर रेड रोड पर आयोजित होने जा रही कार्निवल रैली में महानगर की करीब 100 पूजा समितियां हिस्सा लेंगी, जिनमें से अधिकांश का विसर्जन बाजेकदमतल्ला घाट और जजेस घाट पर किया जाएगा। ऐसे में देर शाम से शुरू होने वाली विसर्जन प्रक्रिया को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने इन दो घाटों पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया है।

साथ ही विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं के अवशेष को फौरन नदी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों और पे- लोडर की संख्या बढ़ा दी गयी है। केएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कार्निवल के दिन घाटों पर प्रतिमाओं का सुरक्षित विसर्जित करने और घाट पर भीड़ नियंत्रित का कार्य सामांजस्य के साथ किया जाता है।

महानगर की प्रमुख पूजा समिति कार्निवल रैली का हिस्सा होती हैं। ऐसे में इस दौरान प्रतिमा विसर्जन करने के लिए घाटों पर विजय दशमी के समान ही भीड़ होती है, क्योंकि विसर्जन समारोह की शुरुआत देर शाम होगी, ऐसे में नदी के मुहाने पर इकट्ठी हुई मिट्टी की सफाई कर दी गई है। साथ ही घाट के किनारों पर बालू के बोरे बिछाए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे। इसके साथ ही घाटों पर अतिरिक्त लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। केएमसी के साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता की ओर से बाजेदकमतल्ला घाट और जजेस घाट पर बैरिकेडिंग, 5 टन की क्षमता वाले क्रेन और 4 बोट तैनात किए गए हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अब एयरपोर्ट तक चलेगी कोलकाता मेट्रो, दुर्गा पूजा से पहले शुरू होने की संभावना

दमदम कैंटोनमेंट से एयरपोर्ट तक के बीच 4 किलोमीटर रूट का होगा उद्घाटन पहले चरण में नोआपाड़ा से दमदम कैंटोनमेंट के बीच पहला बैशाख पर शुरू आगे पढ़ें »

ऊपर