अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में एक्शन, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को समन जारी

नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो गलत तरीके से एडिट कर उसको सोशल मीडिया पर डालने के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में पुलिस ने तेलगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी को समन जारी किया है। आरोप है कि तेलंगाना के CM ने अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ की थी। गृह मंत्री ने कुछ और बयान दिया था उसको किसी और बयान से जोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया था।

दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी को नोटिस जारी कर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है। 1 मई को दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी से पूछताछ करेगी। नोटिस के मुताबिक तेलंगाना सीएम को जांच के लिए बुलाया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह भी साफ किया है गृह मंत्री के वीडियो के मामले में जिस किसी की भी संलप्तता है, गलत तरीके से वीडियो को एडिट कर उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसपर एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CA परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला

एडिटेड वीडियो में क्या दिखाया गया ?

इस एडिटेड वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री कथित तौर पर SC-ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते नजर आते हैं। PTI के फैक्ट चेक में ये बात सामने आई थी कि अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी।

किनके खिलाफ हुई FIR?

पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR में अमित शाह के फेक वीडियो को फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस किया गया है। इस मामले में IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी देखे

Visited 3 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी पसीने से हैं परेशान, तो ये खबर आपके लिए है…

कोलकाता : यदि आप पसीने की बदबू से परेशान हैं तो आपको हम कुछ आसान व लाभदायक नुस्खे देते हैं जिससे आप इस परेशानी से आगे पढ़ें »

ऊपर