Kolkata News: राजभवन-म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी

कोलकाता: राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा है कि ‘हम एक आतंकवादी समूह हैं। नाम है टेरराइजर 111’। राजभवन को इसी संदेश के साथ आज धमकी भरा मेल मिला है। बता दें कि कुछ दिन पहले एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। इस बार कोलकाता में म्यूजियम और राजभवन को बम धमाके में उड़ाने की धमकी मिली है। ये ईमेल किसने भेजा और कहां से भेजा गया इस बारे में कोलकाता पुलिस पता लगा रही है।

राजभवन, म्यूजियम के विभिन्न स्थानों पर बम रखे हैं। जो धमाके में तबाह कर देंगे। ऐसा ही धमकी भरा मेल भेजा गया है। मेल आने के बाद से ही हंगामा मच गया। आज दोपहर राजभवन, कोलकाता म्यूजियम समेत कई कार्यालयों को ये धमकी भरे ईमेल मिले।

 

कौन है इस साजिश के पीछे ?

‘हैलो, हम टेरराइजर्स 11 नामक एक आतंकवादी समूह हैं। हम कहना चाहते हैं कि जगह-जगह विस्फोटक रखे गए हैं। बहुत से लोग मारे जायेंगे। हमले का मुख्य उद्देश्य यही है। बाय, शहर खून से लथपथ होने वाला है’। खबर मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की STF सक्रिय हो गई है। राजभवन, संग्रहालय में पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। पूरे इलाके को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मेल किस ईमेल आईडी से भेजा गया था। पता चला है कि यह धमकी भरा ईमेल हावड़ा के एक सरकारी कार्यालय में भी भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक सभी मेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए थे।

Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Gold Rate Rises In India : सोना पहली बार ₹74 हजार के पार, चांदी भी …

नई दिल्ली : सोना और चांदी ने आज यानी 21 मई को ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट आगे पढ़ें »

ऊपर