
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। टीजर आने के बाद से ही फिल्म की चर्चा हो रही है। फिल्म पठान की तरह ‘जवान’ के भी हिट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला है। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग एक सितंबर से जारी है। फिल्म की टिकट रोजाना बुक की जा रही है। रिलीज के पहले दिन के लिए इतने टिकट बुक हो गए हैं कि ‘जवान’ की झोली में करोड़ों रुपये आ गए हैं।
पहले दिन 30 करोड़ की कर सकती है कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन के लिए 11 लाख से भी ज्यादा टिकट बिके चुके हैं। अनुमान के मुताबिक जितने टिकट बुक हुए हैं उसे हिसाब से फिल्म पहले दिन ही करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। ये आंकड़ा अभी पहले दिन का बताया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे दिनों के लिए भी बुकिंग एडवांस में हो चुकी है।
100 करोड़ के आंकड़ों को करेगी पार
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जवान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जबरदस्त कमाई कर सकती है। जवान को लेकर एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म लगभग 70 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोल सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म आराम से 100 करोड़ को पार कर सकती है। बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है।