जब ट्रेन में TTE ने महिला से मांगी 3 बकरियों की टिकट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: लोकल, मेमू, पैसेंजर ट्रेनों में हर दिन हजारों लोग यात्रा करते हैं।अपने साथ कई बार अलग-अलग बोरियों में बंद सामान लेकर भी ट्रेनों में लोग उठ जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला ने यात्रा करने के दौरान अपने साथ 3 बकरियों की भी टिकट कटा ली। महिला की ईमानदारी की लोग तारीफ कर रहे हैं।

इंटरनेट पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में महिला को बकरियों के साथ ट्रेन में सफर करते हुए देखा जा सकता है। महिला के साथ एक और व्यक्ति भी था। तभी टिकट चेक करने के लिए वहां टीटीई आता है और महिला से टिकट दिखाने को कहता है। इसके बाद टीटीई यूं ही महिला से पूछ लेता है कि बकरियों का टिकट कहां है। इसके बाद महिला ने तीनों बकरियों का भी टिकट लिया था। यह बात जब टीटीई को पता चलती है तो वह भी महिला की ईमानदारी पर मुस्कुरा देता है।

 

बता दें कि यह वायरल वीडियो किस ट्रेन का है? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन महिला यात्री की ईमानदारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

नेपाल: वायरल वीडियो पर भड़के सांप्रदायिक दंगे, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंदू-मुसलमान के बीच सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। नेपाल के गोपालगंज इलाके में हिंसा भड़कने की वजह आगे पढ़ें »

ऊपर