200 करोड़ के आंकड़ों को पार कर गई ‘जवान’, खुशी से गदगद हुए शाहरुख खान | Sanmarg

200 करोड़ के आंकड़ों को पार कर गई ‘जवान’, खुशी से गदगद हुए शाहरुख खान

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को फैंस का बहुत सपोर्ट देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर जवान ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन अब सामने आ चुका है। बता दें कि फिल्म 100 ही नहीं बल्कि 200 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

पहले दिन ही 100 करोड़ पार कर गई फिल्म

रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद दुनियाभर में फिल्म ने करीब 129 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस कारण फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

दूसरे दिन इतनी हुई कमाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 230 करोड़ रुपए है। कह सकते हैं कि जवान ने दो दिनों में 200 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरे दिन भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 53 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे देशों को छोड़कर केवल भारत में दो दिनों का कलेक्शन 127 करोड़ रुपए है। वहीं, वीकेंड में यह आंकड़ा 400 करोड़ को पार कर सकता है। इसके अलावा जवान ने पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पठान ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का बिजनेस किया था

एटली कुमार के निर्देशन में ‘जवान’ फिल्म बनी है। इसमें एक्टर शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति अहम रोल निभाते नजर आए हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है।

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर