एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे लैक्मे फैशन वीक में बने शो स्टॉपर, लेटेस्ट फोटोज आई सामने

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से ही लैक्मे फैशन वीक में अपने फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस कर जाते हैं. ऐसे में इस साल एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बने। हाल ही में चल रहे फैशन के महाकुंभ लैक्मे फैशन वीक में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की और अपने आउटफिट्स से समा बांध दिया। आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी इस दौरान साथ में नजर आए।

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई कॉस्ट्यूम पहनी। दोनों ने फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किए गए लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन परफॉर्म किया और उनका रैंप वॉक शो स्टॉपर साबित हुआ।

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान साथ में रैंप वॉक किया। इवेंट के दौरान से दोनों की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गौर ए गणगौर माता खोल ए किवाड़ी… के गीतों से होगी गणगौर

आज राजस्थान का महापर्व गणगौर बड़ाबाजार में गणगौर की खरीदारी करती नजर आयीं महिलाएं कोलकाता : गौर ए गणगौर माता खोल ए किवाड़ी, बाहर ऊबी थारी पूजण आगे पढ़ें »

कोर्ट में पेशी के दौरान अभियुक्तों ने खाेले कई और राज

कुंतल ने गोपाल दलपति का लिया नाम तापस ने कुंतल को कहा मैजिशियन सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : कोर्ट में पेशी के दौरान अभियुक्तों ने कई और राज खोले आगे पढ़ें »

ऊपर