
मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से ही लैक्मे फैशन वीक में अपने फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस कर जाते हैं. ऐसे में इस साल एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बने। हाल ही में चल रहे फैशन के महाकुंभ लैक्मे फैशन वीक में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की और अपने आउटफिट्स से समा बांध दिया। आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी इस दौरान साथ में नजर आए।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई कॉस्ट्यूम पहनी। दोनों ने फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किए गए लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन परफॉर्म किया और उनका रैंप वॉक शो स्टॉपर साबित हुआ।
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान साथ में रैंप वॉक किया। इवेंट के दौरान से दोनों की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।