
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में किसानों को आलू की कीमत नहीं मिलने की मांग को लेकर बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हंगामा मचाया। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आज विधानसभा में उल्लेख काल के दौरान आलू किसानों को कीमत नहीं मिलने और ऋण माफ करने का मुद्दा उठाया। हालांकि कृषि मंत्री प्रदीप मजूमदार और संसदीय मंत्री सोभनदेव चटर्जी ने आलू किसानों को कीमत नहीं मिलने के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया, लेकिन नाराज बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से वॉकआउट किया।
शुभेंदु अधिकारी ने आज विधानसभा में कहा कि किसानों को आलू की खेती पर खर्च होने वाला पैसा बिक्री में नहीं जुट पा पा रहा है। किसान औने-पौने दामों पर आलू बेचने को मजबूर हैं। सरकार को किसानों के हित में काम करना चाहिए। सरकार के स्तर से आलू खरीदी की पहल की जाए. सरकार को देखना चाहिए कि आलू किसान आत्महत्या न करें।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आलू की खेती के लिए अल्पकालीन कर्ज लेने वाले किसानों की कर्जमाफी, किसानों से आलू की सरकारी खरीद सहित आलू किसानों के हित की कई मांगों को लेकर भाजपा पार्षद दल ने विधानसभा के बाहर धरना दिया। बता दें कि इस सर्दी के मौसम में बंगाल में सब्जियों की अच्छी पैदावार हुई है। नतीजा यह हुआ कि बाजार में सब्जियों की आपूर्ति बहुत हुई है, जिससे सब्जियों के दाम बढ़ नहीं पाए हैं। इससे किसान परेशान हैं।