
कोलकाता: महानगर में 7-19 मार्च को सपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 17 मार्च को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बैठक होगी। मौलाली युवा केंद्र में आयोजित सम्मेलन को अखिलेश यादव सहित अन्य शीर्ष नेता भी संबोधित करेंगे। इस बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सपा नेता किरणमय नंदा ने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि अखिलेश यादव 17 मार्च को सीएम ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में हो रही है। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।