
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अलीपुर थानांतर्गत अलीपुर चिड़ियाखाना के निकट से कुवैत से आयी एक महिला अचानक लापता हो गयी। लापता हुई महिला का नाम नौरा अलाजमी (31) है। वह कुवैत की रहनेवाली है। घटना को लेकर महिला की गुमशुदगी की शिकायत अलीपुर थाने में दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नौरा अपने भाई के साथ कुछ दिनों पहले ही कोलकाता आयी थी। महिला अपना इलाज कराने के लिए कोलकाता आयी हुई थी। ईएम बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को जब महिला अपने भाई के साथ अलीपुर चिड़ियाखाना में घूमने आयी, तभी किसी तरह वह वहां से लापता हो गयी । काफी खोजबीन के बाद महिला का पता नहीं चलने पर थाने में मिसिंग डायरी करायी गयी है। पुलिस की ओर से महिला की तस्वीर एवं उससे जुड़ी सभी जानकारियां आसपास के थानों को दे दी गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है।