सॉल्टलेक में बैठकर ब्रिटेन के नागरिकों को लगाते थे चूना, 13 गिरफ्तार

हाई स्पीड इंटरनेट देने के नाम पर लोगों को फंसाते थे जाल में
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सॉल्टलेक में बैठकर ब्रिटेन के नागरिकों को कंप्यूटर पर हाई स्पीड इंटरनेट देने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का विधाननगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। विधाननगर कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमिताभ सिन्हा, आकाश जायसवाल, रुद्रनील दास, आश‌िष सिंह, आनंद माथूर, ऋषि कुमार, राहुल हेला, रमेश प्रसाद बर्नवाल, सुमित जायसवाल, शेख साेफई , विकास दे, साकिब अहमद और संजीव शर्मा हैं। अभियुक्तों के पास से लैपटॉप,कंप्यूटर, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार विधाननगर साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों को गु्पत सूचना मिली थी कि कुछ लोग सॉल्टलेक में बैठकर ब्रिटेन के नागरिकों को चूना लगा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग खुद को‌ ब्र‌िटिश टेलिकॉम का सर्विस प्रोवाइडर बताकर यूके के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट का सपोर्ट देने के नाम पर ठग रहा था। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर सॉल्टलेक के आसपास चल रहे अवैध कॉल सेंटर के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

विस्फोटकों की आपूर्ति : एनआईए ने 2 को गिरफ्तार किया

विकास भवन में एक निजी कम्प्यूटर संस्था के लिए काम करता था मो. नुरुजम्मां सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता/बीरभूम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटकों आगे पढ़ें »

नाभि में तेल लगाने के फायदे जान हो जाऐंगे हैरान

कोलकाता : शरीर के सभी अंगों की भांति नाभि का विशेष ख्याल रखना चाहिए। नाभि शरीर का केंद्र बिंदु है। नाभि खिसकने से पेट संबंधी आगे पढ़ें »

ऊपर