
नदिया : शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया कालीपुर निवासी कौशिक पाल (22) का उसके घर में दो तल्ले पर फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। बताया गया है कि कौशिक के पिता की हाल ही मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद से वह और उसकी मां अवसादग्रस्त हो गये थे। कोई ठोस काम ना होने को लेकर भी वह काफी निराश था। माना जा रहा है कि इन कारणों से ही हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।