बंगाल का बंटवारा नहीं होने दूंगा : सुकांत

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एक तरफ केंद्रीय मंत्री जॉन बारला व निशिथ प्रमाणिक से लेकर कई भाजपा नेता उत्तर बंगाल को अलग करने की मांग कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने स्पष्ट कर दिया कि वह बंगाल का बंटवारा नहीं होने देंगे। पूर्वस्थली के सभा मंच पर जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभा को संबोधित करने आये थे, उस मंच से ही सुकांत मजूमदार का यह बयान राजनीतिक गलियारों में अहम माना जा रहा है। सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘अभिषेक बनर्जी ने उत्तर बंगाल में जाकर कहा कि भाजपा उत्तर बंगाल का बंटवारा चाहती है। मैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर इस मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सामने रखकर घोषणा करता हूं कि भाजपा की घोषित नीति के तहत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल को जिस रूप में रखना चाहा है, हम उसी रूप में रखेंगे। बंगाल को खण्डित या विभाजित होने नहीं देंगे।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर