
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक तरफ केंद्रीय मंत्री जॉन बारला व निशिथ प्रमाणिक से लेकर कई भाजपा नेता उत्तर बंगाल को अलग करने की मांग कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने स्पष्ट कर दिया कि वह बंगाल का बंटवारा नहीं होने देंगे। पूर्वस्थली के सभा मंच पर जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभा को संबोधित करने आये थे, उस मंच से ही सुकांत मजूमदार का यह बयान राजनीतिक गलियारों में अहम माना जा रहा है। सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘अभिषेक बनर्जी ने उत्तर बंगाल में जाकर कहा कि भाजपा उत्तर बंगाल का बंटवारा चाहती है। मैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर इस मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सामने रखकर घोषणा करता हूं कि भाजपा की घोषित नीति के तहत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल को जिस रूप में रखना चाहा है, हम उसी रूप में रखेंगे। बंगाल को खण्डित या विभाजित होने नहीं देंगे।’