पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं दे पायेगी भाजपा

कर सकती है लेफ्ट-कांग्रेस के साथ अघोषित समझौता

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार नहीं खड़े कर पायेगी। हालांकि तृणमूल को रोकने के लिए लेफ्ट-कांग्रेस के साथ अघोषित समझौता पार्टी कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गत शनिवार की रात कोलकाता के न्यू टाउन स्थित एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बंगाल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में इस अघोषित गठबंधन की बात को मंजूरी दी गयी है। वहीं जिस प्रकार अब तक 6 विधायक व 2 सांसद पार्टी छोड़ चुके हैं, उस पर जेपी नड्डा ने अपनी नाराजगी जाहिर की और इसका कारण भी पूछा। इधर, पार्टी की बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘मौजूदा सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की गयी। लगभग हर जगह हम उम्मीदवार देंगे, लेकिन जहां हम मजबूत नहीं हैं, उस बारे में चर्चा करेंगे।’ ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सुकांत के बयान से साफ है कि जहां वामपंथ मजबूत है वहां बीजेपी उम्मीदवार नहीं उतारेगी यानी राम-वाम एक हो सकते हैं। इससे पहले वाममोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सहकारी चुनावों में जमीनी स्तर पर गठबंधन किया था, लेकिन उस समय वामदलों ने साफ कर दिया था कि वे इस गठबंधन का समर्थन नहीं करते हैं और जो भी नेता ऐसा गठबंधन बनाना चाहेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, बैठक में नड्डा ने अब तक बूथ कमेटी के गठन का काम पूरा नहीं कर पाने पर भी नाराजगी जाहिर की।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

बड़ाबाजार में कपड़ा चुराने के आरोप में एक और गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत गोविंद चंद्र धर लेन स्थित एक गोदाम से 90 हजार रुपये के कपड़े की गांठ चुराने के आरोप में पुलिस आगे पढ़ें »

ऊपर