
दक्षिण 24 परगनाः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि बसंती में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को घेरकर विक्षोभ किया जा रहा है। मालूम हो कि पंचायत के कुछ सदस्यों को सभा के लिए आमंत्रण नहीं मिलने पर समर्थक भड़क उठे थे और चंद्रिमा के गांड़ी को काफी समय तक घेरे रखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और किसी तरह से गाड़ी को निकाला। हालाँकि समर्थकों का कहना था कि हम घेराव नहीं कर रहे हैं बल्कि चंद्रिमा भट्टाचार्य से अपनी बात रखने आए हैं। इस दौरान कुछ लोग विधायक श्यामल मंडल के ख़िलाफ़ गुटबाज़ी करने का आरोप लगा रहे थे।